तेजप्रताप के आरोपों को खारिज कर बोले लालू- किसी ने नहीं बनाया बंधक, इलाज के लिए रुके हैं दिल्ली में: पुत्र तेज प्रताप यादव के आरोपों को आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने किया खारिज, लालू ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी ने नहीं बनाया है बंधक, बल्कि वो AIIMS के डॉक्टरों के कहने पर रुके हुए हैं दिल्ली में, साथ ही आरजेडी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते लालू ने कहा- ‘वो जेल जाने से नहीं डरें, दबे कुचले को न्याय दिलवाने के लिये करें संघर्ष, गलत करने के वालों के खिलाफ अपनी आवाज करें बुलंद,’ बीते शनिवार पटना में छात्र जनशक्ति परिषद की बैठक में बिना नाम लिये तेज प्रताप यादव ने लगाए थे आरोप, कहा था- ‘आरजेडी में कुछ लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का देख रहे हैं सपना, यहां तक कि मेरे पिताजी को दिल्ली में बनाया हुआ है बंधक, उनको जेल से रिहा हुए महीनों बीत गये हैं लेकिन उनको नहीं आने दिया जा रहा पटना,’ तेज प्रताप के इस बयान ने मीडिया में बटोरी थी खूब सुर्खियां, यहां तक कि खुद तेजस्वी यादव को सामने आ कर इस पर देनी पड़ी थी सफाई

24 08 2021 lalu tejpratap 21956368
24 08 2021 lalu tejpratap 21956368

Leave a Reply