यूपी में प्रियंका गांधी के पोस्टर्स में दिखे सचिन पायलट, सोनिया-राहुल के बाद तीसरे नम्बर पर पायलट की फ़ोटो: अब राजस्थान के बाहर भी दिख रही सचिन पायलट के लिए दीवानगी, उत्तरप्रदेश के युवाओं में छाए हुए हैं सचिन पायलट, प्रियंका गांधी के यूपी के नोएडा आगमन पर पोस्टर में दिखे सचिन पायलट, गौतबुद्धनगर के युवा कांग्रेस की तरफ से लगाए गए होर्डिंग में दिखे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यंत्री सचिन पायलट, यही नहीं सोनिया गांधी-राहुल गांधी के बाद तीसरे नम्बर पर लगी है सचिन पायलट की तस्वीर, पूरे इलाके में जगह-जगह लगाए गए हैं यह पोस्टर, सोशल मीडिया में भी जबरदस्त वायरल हो रहा पायलट का यह बैनर, पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया में छाए हुए हैं, पायलट, हाल ही में #पायलट_है_तो_कांग्रेस_है रहा देश के टॉप ट्रेंड में

Img 20210225 Wa0003
Img 20210225 Wa0003
Google search engine

Leave a Reply