फोन टैपिंग मामले की लोकसभा में गूंज, संचार मंत्री ने कहा- जासूसी के आरोप हैं गलत: Pegasus हैकिंग मामले में विपक्ष ‘आगबबूला’, लोकसभा में आज जमकर विपक्ष ने की नारेबाजी, लोकसभा में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान- ‘जासूसी के आरोप हैं गलत, लीक डेटा का जासूसी से कोई लेनादेना नहीं, देशहित और सुरक्षा के मामलों में ही फोन टेपिंग, लीक डेटा में गुमराह करने वाले तथ्य, फोन टैपिंग की रिपोर्ट है गलत, फोन टैपिंग पर सरकार का प्रोटोकॉल सख्त’, संसद के मानसून सत्र से एक दिन पहले हुए Pegasus सॉफ्टवेयर से जासूसी को लेकर हुए खुलासे से हड़कंप, विपक्ष के सभी दलों ने एक सुर में मोदी सरकार को घेरा, राहुल गांधी ने बिना नाम लिए ही इशारों इशारों में मोदी सरकार पर साधा निशाना,राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘हम जानते हैं वो हमारे फोन में क्या पढ़ रहे हैं’

संचार मंत्री ने कहा- जासूसी के आरोप हैं गलत(प्रतिकात्मक फोटो)
संचार मंत्री ने कहा- जासूसी के आरोप हैं गलत(प्रतिकात्मक फोटो)

Leave a Reply