अमरिंदर की ‘सियासी दावत’ में सिद्धू को बुलावा नहीं, तो कांग्रेस ऑफिस में अब कैप्टन की जगह सिद्धू का पोस्टर: कांग्रेस आला कमान ने पंजाब कांग्रेस को कमान दी सिद्धू को, ‘कैप्टन’ और सिद्धू में पैदा हुई खाई पटने का नहीं ले रही नाम, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 21 जुलाई को पंचकुला के एक होटल में लंच पर बुलाया नेताओं को, इस लंच के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं दिया गया न्यौता, लंच के लिए पंजाब कांग्रेस के सांसदों को दिया गया इनविटेशन, सूत्रों का दावा- यह दिखाता है कि पार्टी प्रेसिडेंट के फैसले से अभी कैप्टन हैं नाखुश, कैप्टन तो खुले तौर पर दिखा रहे हैं अपना विरोध, लेकिन इस खबर पर अभी तक सिद्धू का नहीं आया है कोई रिएक्शन, सिद्धू को प्रदेश प्रधान बनाए जाने की घोषणा के साथ ही चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस मुख्यालय का बदला नजारा, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पोस्टर के स्थान पर नवजोत सिंह सिद्धू का लगा, इधर आधिकारिक ऐलान होते ही सिद्धू सबसे पहले पटियाला के दुख निवारण गुरुद्वारे में टेका मत्था, उसके बाद काली माता मंदिर में किए दर्शन और मस्जिद जाकर लगाई अपनी हाजिरी, सिद्धू के साथ बनाए गए हैं चार कार्यकारी अध्यक्ष, संगत सिंह गिलजियां, कुलजीत नागरा, सुखविंदर सिंह डैनी और पवन गोयल होंगे सिद्धू के चार नए साथी, सिद्धू बीते दो दिनों में 50 के करीब कांग्रेसी विधायकों से उनके घर जाकर कर चुके हैं मुलाकात

अमरिंदर-सिद्धू में कोल्ड वॉर!
अमरिंदर-सिद्धू में कोल्ड वॉर!

Leave a Reply