लगातार 7वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों ने बढ़ाया हर घर का तापमान, जयपुर-दिल्ली सहित हर जगह लगी आग: पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद शुरू हुआ पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जल्दी थमता नहीं आ रहा नजर, मौसम के बढ़ते तापमान के साथ पेट्रोल-डीजल के दामों में लगी आग ने बढ़ाया हर घर का तापमान, पिछले 8 दिन में लगातार 7वीं बार भारतीय तेल कंपनियों ने आज 29 मार्च को एक बार बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 100.21 तो डीजल हुआ 91.47 रुपए प्रति लीटर (क्रमशः 80 और 70 पैसे की वृद्धि), कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपए (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल हुआ 94.62 रुपए (70 पैसे की वृद्धि) प्रति लीटर, जयपुर में 88 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमत 112.32 जबकि डीजल में 72 पैसे वृद्धि के बाद कीमत हुई 95.61 रु प्रति लीटर

img 20220329 084429
img 20220329 084429
Google search engine