बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे जदयू नेता और कुशवाहा के करीबी की गोली मारकर हत्या: बिहार की राजधानी पटना में सत्ताधारी जदयू नेता और दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक कुमार मेहता की गोली मारकर हत्या, दानापुर से विधानसभा का चुनाव लड़ने के एलान करने के बाद से मेहता को लगातार मिल रही थी धमकियां, इसीके चलते घर की चारदीवारी भी ऊंची करवाई थी मेहता ने, बावजूद इसके सोमवार शाम अपराधियों ने मेहता के सिर में एक और पेट एवं फेफड़े में मारी दो-दो गोलियां, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपक की हो चुकी थी मौत, रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा के भी करीबी माने जाते थे मेहता, हाल ही में मेहता द्वारा करवाए गए होली मिलन समारोह में कुशवाहा सहित बीजेपी के भी कई दिग्गज हुए थे शामिल
RELATED ARTICLES