संविधान के अधिकार के लिए आवाज उठाने वाले लोग संघी संतरों की नज़र में नक्सली हैं, तो हमें नक्सली होने पर गर्व- सतीश पूनियां के बीटीपी के नक्सलियों से सम्बंध वाले बयान पर बीटीपी के संस्थापक और विधायक छोटूभाई वसावा ने किया पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस-भाजपा के लोग सोचते है कि आदिवासियों को नक्सली करार देकर डरा देंगे लेकिन हमारा भी वादा है कि हम इसी #नक्सली शब्द को और #जयजोहार को हमारी ताक़त बना लेंगे!, संविधान के अधिकार के लिए आवाज उठाने वाले लोग संघी संतरों की नज़र में नक्सली होते है, अगर किसी को लगता है तो हम गर्व से कहते है कि हम नक्सली है!, लेकिन #BJPकोंग्रेसएकहै,’ छोटूभाई वसावा ने जनता दल (यूनाइटेड) छोड़ने के बाद 2017 में भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) की स्थापना की, 1999 से झगड़िया निर्वाचन क्षेत्र से गुजरात विधानसभा के सदस्य हैं छोटुभाई वसावा