जनता जानना चाहती है लाल डायरी में क्या है, सरकार का काला सच इसमें छुपा है- सीपी जोशी

CP Joshi
CP Joshi

राजेंद्र गुढ़ा द्वारा लाल डायरी के खुलासे पर बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, कहा- लाल डायरी में ऐसा क्या है, मुख्यमंत्री गहलोत और पूरी सरकार है डरी हुई, आखिर क्यों चिंतित है पार्टी के नेता, धर्मेंद्र राठौड़ ने खुद ने कहा है मेरे यहां से गई है लाल डायरी, किस बात का इन लोगों को सता रहा है डर, मुख्यमंत्री को गुढ़ा ने पहले आईना दिखा दिया,
उस डायरी में मुख्यमंत्री के पुत्र सहित और लोगों के है नाम, प्रदेश की जनता जानना चाहती है, आखिर डायरी के अंदर है क्या, सरकार के साढ़े चार साल का काला सच है इसमें छुपा, वहीं नहीं सहेगा राजस्थान के बाद अब प्रदेश भाजपा की आगामी रणनीति पर कहा- संगठनात्मक कार्यक्रम पार्टी के सेवा के काम चलते रहते है, राजस्थान में इस समय है हालत खराब, आम जन से इस सरकार ने की है वादा खिलाफी, आगामी दिनों में मोर्चा के कार्यक्रम होंगे तय, केंद्रीय नेताओं के दौरे होते रहेंगे, प्रधानमंत्री के कुछ शिलान्यास कार्यक्रम यहां होना है बाकी

Google search engine