बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा लाल डायरी के खुलासे पर बोले उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां, कहा- गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री जिस लाल डायरी का करते है जिक्र, आज उस लाल डायरी के तीन पन्ने आये है बाहर, ऐसा लग रहा है तीन पन्ने बोल रहे हैं, सियासत के राज खोल रहे हैं, उस डायरी ने आरसीए के लेनदेन का है लेख, आरसीए के चेयरमैन है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र, लाल डायरी की जब होगी जांच, तब खुलती जाएंगी परते, अब समय आ गया है लाल लहरी के पन्ने खुले, लाल डायरी के रहस्य से उठना चाहिए पर्दा, राजस्थान की कोई एजेंसी सक्षम नहीं है जो लाल डायरी की परत खोले, राजस्थान की आवाम लाल डायरी के बारे में जानना चाहती है, हमारी कोशिश रहेगी लाल डायरी के रहस्य से उठे पर्दा और लाल डायरी के दोषियों को मिले सजा, मुख्यमंत्री गहलोत की भूमिका गृहमंत्री के रूप में पिछले 5 सालों में रही संदिग्ध