त्यौहारों में महंगाई से त्रस्त है जनता, लेकिन प्रधानमंत्री के पास नहीं है संवेदनशील दिल- राहुल: बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर, छोटी दिवाली के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला, राहुल गांधी ने किया ट्वीट- ‘दिवाली है, महंगाई है चरम पर, व्यंग्य की नहीं है बात, काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए होता एक संवेदनशील दिल, फेस्टिव सीजन पर देश की जनता महंगाई से है त्रस्त’, देश में त्यौहारी सीजन में महंगाई है चरम पर, पेट्रोल-डीजल जा चुके हैं 120 के पास, साथ ही खाद्य पदार्थों के बढ़े दामों ने फेस्टिवल सीजन में लोगों की बढ़ा दी है परेशानी

काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता-राहुल
काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता-राहुल

Leave a Reply