सीएम गहलोत के बाद पायलट ने कहा- प्रदेश में फिर बनाएंगे सरकार, उपचुनाव में जीत से उत्साह में कांग्रेसी दिग्गज: उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद बोले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट- ‘जो प्रदेश में पहले रही है परिपाटी, 5 साल कांग्रेस की सरकार और 5 साल भाजपा की सरकार, अब उस ट्रेंड पर हमें लगाना है विराम, हम लोग मजबूती से बढ़ेंगे आगे’, पायलट ने कहा- ‘हम समझते हैं की कांग्रेस पार्टी ही है एक इकलौती पार्टी जो राष्ट्रीय स्तर पर हरा सकती है भाजपा को, इस मिशन में हम बाकी दलो का भी लेंगे सहयोग, उपचुनाव में जीत के बाद सीएम गहलोत ने कहा था कि प्रदेश में फिर से बनाएंगे कांग्रेस की सरकार, अब सीएम गहलोत के बाद पायलट ने भी दोहराया प्रदेश में कांग्रेस में सरकार बनाने का संकल्प

उपचुनाव में जीत से उत्साह में कांग्रेसी दिग्गज(file photo)
उपचुनाव में जीत से उत्साह में कांग्रेसी दिग्गज(file photo)

Leave a Reply