पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मिले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के निर्देश पर सचिन पायलट से मिलने पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा, पीसीसी की नई कार्यकारिणी और प्रदेश में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा करने पहुंचे थे डोटासरा, पहली बार सचिन पायलट के आवास पर आज पहुंचे थे डोटासरा, हालांकि मीडिया के सवाल पर बात को टाल गए डोटासरा, बोले- ‘मैं तो सभी से मिलता रहता हूँ, पायलट साहब की तबीयत भी खराब थी पिछले दिनों, इसलिए उनकी कुशलक्षेम पूछने गया था, कल चंद्रभान जी से भी मिलूंगा और उसके बाद सीपी जोशी जी जयपुर लौटेंगे, तो उनसे मिलने भी जाऊंगा मैं तो,’ लेकिन सुधिजन समझ सकते हैं बात को, केबिनेट बैठक से निकल कर तुरन्त पहले पहुंचे पायलट के आवास पर, ऐसी इतनी जल्दी में कुशलक्षेम पूछने जैसा मधुर व्यवहार भी नहीं है दोनों के बीच, जो केबिनेट ब्रीफिंग की प्रेसवार्ता को भी रखा पायलट की मुलाकात के बाद, असल में दिल्ली से आए हैं कोई विशेष निर्देश

Img 20201207 Wa0159
Img 20201207 Wa0159
Google search engine