पवार ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में योगी-BJP को लिया आड़े हाथ: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर प्रदेश की योगी सरकार एवं केंद्र सरकार है विपक्ष के निशाने पर, NCP प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान साधा बीजेपी पर जमकर निशाना, कहा- ‘लखीमपुर जैसी घटना पहले नहीं हुई कभी, प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि वहां गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा भी था मौजूद, जब सुप्रीम कोर्ट ने इसपर सुनवाई की तब जाकर पकड़ा गया मंत्री का बेटा, आज जो सत्ता में हैं उनको इसपर है स्टैंड लेने की जरूरत, सीएम योगी नहीं हट सकते अपनी जिम्मेदारी से ऐसे पीछे, गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के साथ साथ उन्हें भी देना चाहिए तत्काल इस्तीफा’, वहीं देवेंद्र फडणवीस द्वारा लखीमपुर खीरी मामले की तुलना मवाल में हुई फायरिंग से करने पर कहा- ‘मवाल में गोलियां पुलिस ने चलाई थी उसमें किसी नेता पर नहीं थे आरोप, बल्कि भीड़ को बीजेपी नेता ने भड़काया था’

पवार ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा
पवार ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा

Leave a Reply