संसद का बजट सत्र आज से, पीएम मोदी बोले- बार बार चुनाव से संसद के सत्र होते हैं प्रभावित: संसद का बजट सत्र की शुरुआत आज से, राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का होगा आगाज, राष्ट्रपति दोनों सदनों से संयुक्त सत्र को करेंगे संबोधित, पीएम मोदी ने सभी दलों से अपील करते हुए कहा- ‘मैं इस सत्र में आपका और सभी सांसदों का करता हूं स्वागत, यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में एक विश्वास करता है पैदा, बार बार चुनाव से संसद के सत्र होते हैं प्रभावित, चुनाव अपनी जगह है लेकिन बजट सत्र है महत्वपूर्ण, भारत के लिए वैश्विक अवसर का वक्त बजट सत्र है देश के विकास के लिए बड़ा अवसर, बजट सत्र में पूरे साल का खाका होता है तैयार, उम्मीद है सभी सांसद खुले मन से करेंगे चर्चा’

पीएम मोदी बोले- बार बार चुनाव से संसद के सत्र होते हैं प्रभावित
पीएम मोदी बोले- बार बार चुनाव से संसद के सत्र होते हैं प्रभावित
Google search engine