REET परीक्षा से सबक ले चुकी गहलोत सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए गठित की कमेटी: REET परीक्षा 2021 में पेपर लीक का मामले में बड़ी फजीहत के बाद जागी गहलोत सरकार, प्रतियोगी परीक्षाओं को बिना रुकावट पूरा करवाने के मकसद से हाई लेवल कमेटी का किया गठन, राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस विजय कुमार व्यास की अध्यक्षता में बनाई गई एक कमेटी, पूरी परीक्षा प्रक्रिया की स्टडी कर सरकार को सुझाव देगी यह कमेटी, समिति में पूर्व आईपीएस अधिकारी और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन महेन्द्र कुमावत भी होंगे सदस्य, साथ ही प्रमुख शासन सचिव और कार्मिक सदस्य सचिव भी रहेंगे समिति में, यह समिति विभिन्न बिंदुओं पर अध्ययन कर 45 दिवस में सरकार को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात हुई हाईलेवल मीटिंग में दिए थे निर्देश, प्रतियोगी परीक्षाओं में पूरी गोपनीयता, नकल, पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के सुझाव देने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के दिए थे निर्देश

75fdab31 4e5a 44df ba5e 3196f1ed067b
75fdab31 4e5a 44df ba5e 3196f1ed067b
Google search engine