img 20230313 224556
img 20230313 224556

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान पर सोमवार को संसद में हुआ जोरदार हंगामा, लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में किया भारत का अपमान, मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा की जानी चाहिए निंदा, और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाए, वहीं राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर साधा निशाना और की माफी की मांग, जोरदार हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दिन में दो बजे तक और बाद में इसे कल यानी 14 मार्च तक के लिए कर दिया गया स्थगित, वहीं राहुल गांधी से माफी की मांग पर सदन में बीजेपी के हंगामे पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा- भाजपा प्रोपेगेंडा फैलाकर अब यह कह रही है कि राहुल गांधी ने लंदन में जो बात कही वह नहीं थी देश हित में और वह मांगें माफी, राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी क्योंकि उन्होंने ऐसा कोई मुद्दा विदेश में नहीं उठाया, जिसकी बात वह देश में रहकर नहीं कर रहे हों, भाजपा प्रोपेगेंडा फैलाने के तहत सदन में राजनाथ सिंह से भी कहलवा रही है यह बात, लेकिन राहुल गांधी क्यों मांगे माफी? भाजपा घबरा गई है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से, राहुल गांधी की पर्सनैलिटी का पूरे देश में जिस तरह से हो रहा है स्वागत, उससे घबरा गई है भाजपा, उसी घबराहट में उन्होंने चलाया है यह अभियान

Leave a Reply