बीजेपी-कांग्रेस दो नहीं एक ही वसुंधरा राजे-अशोक गहलोत पार्टी- आप के चुनावी आगाज में बोले केजरीवाल

मैंने सुना है, वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के बीच अच्छी दोस्ती है, जब गहलोत पर आंच आई तो वसुंधरा ने पूरी पार्टी उनके लिए खड़ी कर दी, ऐसे ही जब बीजेपी राजे पर करवाई कर रही थी तो गहलोत ने कांग्रेस उनके लिए पूरी पार्टी खड़ी कर दी थी- अरविंद केजरीवाल

img 20230313 wa0348
img 20230313 wa0348

Arvind Kejriwal on Ashok Gehlot & Vasundhra Raje: दिल्ली और पंजाब की शानदार सफलता के बाद गुजरात और हिमाचल में किस्मत आजमा चुकी आम आदमी पार्टी ने अब राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों पर अपनी निगाहें गड़ा दी हैं. साल के अंत में होने वाले चुनावों में सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान कर चुकी आम आदमी पार्टी ने सोमवार को राजधानी जयपुर में चुनावी शंखनाद कर दिया. आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जयपुर में सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक निकाली गई पार्टी की तिरंगा यात्रा में शामिल होते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. तिरंगा यात्रा के बाद अजमेरी गेट पर हुई जनसभा में केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘मैंने सुना है, वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत के बीच अच्छी दोस्ती है. गहलोत पर आंच आई तो वसुंधरा ने पूरी पार्टी उनके लिए खड़ी कर दी. ऐसे ही जब बीजेपी राजे पर करवाई कर रही थी तो गहलोत ने कांग्रेस उनके लिए पूरी पार्टी खड़ी कर दी.

https://www.youtube.com/live/xLLbTSqCH5M?feature=share

यही नहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘यहां बीजेपी और कांग्रेस दो पार्टियां नहीं बल्कि एक ही पार्टी है, वसुंधरा राजे-अशोक गहलोत पार्टी. आजादी के बाद से आज तक राजस्थान में 48 साल कांग्रेस और 18 साल बीजेपी ने राज किया है. अब बीजेपी-कांग्रेस यह नहीं कह सकती कि हमें मौका नहीं दिया. राजस्थान का हाल बेहाल है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, पेपर लीक हो रहे हैं, शहीदों की वीरांगनाओं को बेइज्जत किया जा रहा है. साल 1993 से अब तक एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस राज करती आ रही है, इन दोनों को आपने बारी-बारी मौका दिया और बारी-बारी से दोनों ने राजस्थान को लूटा है.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘कांग्रेस-बीजेपी दोनों में सेटिंग है. चुनाव में एक-दूसरे पर घोटालों के आरोप लगाते हैं और चुनाव बाद एक आदमी पर भी करवाई नहीं करते हैं. जबकि हमारी सेटिंग जनता से है. हम चोर-चोर दोनों मोसेरे भाइयों, अब तो भाई- बहन हो गए के घोटालों की पोल खोलेंगे.’

यह भी पढ़ें: कोटा सिस्टम नही चलेगा, इसका आदमी-उसका आदमी नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता को मिलेगा टिकट- रंधावा की दो टूक

वही इससे पहले आप की तिरंगा रैली में भाग लेने दिल्ली से जयपुर पहुंचे पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने जयपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के चर्चित वीरांगनाओं के मुद्दे पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि, ‘मुझे बड़ा दुख है कि शहीदों की वीरांगनाओं से बदसलूकी की गई, यह नहीं होना चाहिए था. शहीदों के परिजनों को हम दिल्ली में एक करोड़ रुपए देते हैं. देवर की नौकरी की मांग पर कहा कि वीरांगना के पति ने देश के लिए शहादत दे दी, अब शहीद के परिवार से किसी को तो नौकरी देनी ही है तो इसमें गलत क्या है? इसके साथ ही मीडिया से केजरीवाल ने कहा कि आज से हम शुरुआत कर रहे हैं, आप से अब लगातार मुलाकात होती रहेगी. आम आदमी पार्टी (आप) सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसी वजह से कांग्रेस-बीजेपी डरी हुई है.

यह भी पढ़ें: मोदी खत्म हो गया तो हिंदुस्तान बच जाएगा, यदि मोदी रहा तो खत्म हो जाएगा हिंदुस्तान- रंधावा का बड़ा बयान

वहीं अजमेरी गेट पर हुई आप की जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सफाई के लिए भगवान ने झाड़ू भेजी है. राजस्थान की जनता भी झाड़ू चलाने के लिए तैयार में बैठी है. अब राजस्थान में तीसरा विकल्प आ गया है. भगवंत मान ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी बनी थी तो कांग्रेस-बीजेपी वाले केजरीवाल को गाली देते थे, कहते थे की चुनकर आओ, अब हम चुनकर आए है तो कांग्रेस-बीजेपी सड़कों पर आ गई है. पंजाब सीएम मान ने जयपुर में जनता से कहा कि किस्मत बदलनी है तो ईवीएम में बटन बदलो, वही, आपके बच्चों की किस्मत को बदलने का काम करेगा. मान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से डबल करप्शन हो रहा है, इसलिए रोक दो डबल इंजन काे और अब नया इंजन लो. भगवंत मान ने कहा कि हर घर में झाड़ू और केजरीवाल की बात होनी चाहिए. मान ने कहा कि ये लोग शहीदों के कफन बेचकर खा गए.

Leave a Reply