Sukhjinder Randhawa
Sukhjinder Randhawa

Sukhjinder Singh Randhawa surrounded Modi Government on Adani Issue: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को अडानी को मोदी सरकार के सहयोग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राजभवन का घेराव करने के मकसद से ‘राजभवन मार्च’ निकाला. इस दौरान मंच से कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने राजभवन मार्च किया जहां कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित कई विधायक और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं इस दौरान सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अडानी के मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार निशाना साधा. रंधावा ने कहा कि पीएम मोदी अडानी को ईस्ट इंडिया कंपनी बनाकर भारत में लेकर आए हैं जिससे देश का सत्यानाश हो जाएगा और हम एक बार फिर गुलामी की ओर बढ़ रहे हैं. यही नही रंधावा ने यहां तक कह दिया कि, ‘अपनी लड़ाई खत्म करो, मोदी को खत्म करने की बात करो. अगर मोदी खत्म हो गया तो हिन्दुस्तान बच जाएगा, यदि मोदी रहा तो हिन्दुस्तान खत्म हो जाएगा.’

अपने संबोधन में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस पार्टी में अनुशासन की कमी की बात कहते हुए कहा, ‘यदि हमारे में अनुशासन आ जाए, तो हम एक दिन में अडानी को हिन्दुस्तान से निकाल देंगे. मोदी निकल गया तो अडानी खत्म हो गया. बीजेपी को मार लो अडानी साथ ही मर जाएगा. आप अडानी-अडानी कर रहे हो, मोदी-मोदी करो. मोदी देश का बेड़ा गर्ग कर रहा है. मोदी देश को बेच रहा है. हमारी लड़ाई अडानी के साथ नहीं है. हमारी लड़ाई बीजेपी के साथ है, बीजेपी को मारो. अंबानी-अडानी साथ ही मर जाएंगे. जब कांग्रेस आए तो इनको जेल में डालना चाहिए. हम पंजाब में रहते हैं. पंजाब में आतंकवाद पंजाबियों ने खत्म किया. यदि अडानी को खत्म करना है राजस्थान वालों तो आपने करना है, जो मेरे सामने बैठे हो.’

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार देश में खींच रही धार्मिक लकीरें, 24 करोड़ मुस्लिमों को क्या समंदर में फेंकोगे?- फारूख अब्दुल्ला

आगे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि’, अपनी लड़ाई खत्म करो, मोदी को खत्म करने की बात करो. अगर मोदी खत्म हो गया तो हिन्दुस्तान बच जाएगा, यदि मोदी रहा तो हिन्दुस्तान खत्म हो जाएगा. वह कहता है कि मेरे से बड़ा देशभक्त नहीं है. मोदी को देशभक्त का मतलब तक नहीं पता. बीजेपी और जनसंघ का ऐसा कोई नेता नहीं है जिसने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. कांग्रेस के नेता ही जेल गए. फांसी पर कौन चढ़ा, मोदी का परिवार नहीं, अमित शाह का नहीं.’ रंधावा ने अपने नाम का अर्थ रण में लड़ने वाला बताते हुए कहा कि रणभूमि राजस्थान को बनाएंगे और यहां से मोदी को खत्म करिए. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान जीत गए तो अडानी अगले दिन खत्म हो जाएगा, कहीं नहीं दिखाई देगा.’ रंधावा ने कहा कि हमारी लड़ाई अडानी के साथ नहीं है, हमारी लड़ाई बीजेपी के साथ हैं, अगर वो जीत गए तो अडानी खुद ही खत्म हो जाएगा.

इसके साथ ही सुखजिंदर रंधावा ने आगे कहा कि अंडमान-निकोबार की सेलुलर जेल में हर कांग्रेसी का खून बहा है और कितने ही कोड़े खाए हैं, लेकिन पीएम पूछते हैं कि कांग्रेस ने देश के लिए क्या किया लेकिन हम पूछते हैं कि पुलवामा में हमला कैसे हुआ उसकी जांच करवाओ. रंधावा ने आगे कहा कि हम बॉर्डर स्टेट में रहते हैं जहां पाकिस्तान और चीन क्या कर रहे हैं सबको दिख रहा है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि सीमा पर क्या कार्रवाई करनी है यह पीएम नहीं अडानी तय करता है. रंधावा ने कहा कि हमें अब लड़ाई लड़नी होगी जिसकी शुरूआत राजस्थान से होगी और अब समय आ गया है जब कार्यकर्ताओं को अपने अंदर करंट लाना होगा और बीजेपी को यहां से उखाड़ कर फेंकना होगा.

यह भी पढ़ें: बरसाती मेंढक वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा- सचिन पायलट हैं बरसात के एक्सपर्ट, हम लड़ेंगे चुनाव

अडानी मामले को गांव-गांव ले जाएंगे : डोटासरा
वहीं इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी और अडानी की मिलीभगत के बारे में गांव-गांव तक लोगों को बताना है और देश के पीएम के नाते नरेंद्र मोदी अपने मित्रों को किस तरह फायदा पहुंचा रहे हैं इस बारे में जनता तक सच्चाई पहुंचानी है. डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी ने अडानी मामले में एक शब्द भी नहीं बोला और अडानी घोटाला क्यों हुआ इन सभी सवालों के जवाब जेपीसी से ही मिलेंगे.

Leave a Reply