पापा, मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा, उसे पूरा कर सकूं- राहुल गांधी: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 78वीं जयंती आज, इस खास मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी ने वीर भूमि पहुंच उन्हें दी श्रद्धांजलि, इस मौके पर राहुल-प्रियंका के साथ रॉबर्ट वाड्रा, सांसद केसी वेणुगोपाल और एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे भी थे शामिल, अपने पिता की जयंती पर राहुल गांधी ने एक भावुक पोस्ट ट्वीट करते हुए पिता को किया याद, राहुल गांधी ने अपने पता की याद में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं, मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा उसे कर सकूं पूरा,’ राहुल गांधी के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया राजीव गांधी को याद, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन’, बता दें, 20 अगस्त 1944 को राजीव गांधी का हुआ था जन्म, 37 साल की उम्र में राजीव गांधी ने राजनीति में रखा था कदम
RELATED ARTICLES