सिसोदिया के आवास पर CBI के बाद होगी ED की एंट्री! बोले मनीष- नहीं किया कुछ गलत, हम हैं ईमानदार: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पर उठ रहे सवालों के बीच शुक्रवार को CBI ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के साथ 21 ठिकानों पर की छापेमारी, सूत्रों के अनुसार अब मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर भी ED कर सकती है छापेमारी, वहीं इसे लेकर जबरदस्त सियासत है जारी, CBI की 14 घंटे की छापेमारी के बाद बोले मनीष सिसोदिया- CBI की टीम ने पूरे घर की ली है तलाशी, मेरा फोन और कंप्यूटर सीज करके ले गए हैं, हमने जांच में दिया है पूरा सहयोग और आगे भी पूरा देंगे सहयोग, हमने नहीं किया कोई गलत काम इसलिए हम डरते नहीं है, CBI को ऊपर से किया जा रहा है कंट्रोल, CBI को ऊपर से कंट्रोल करके दिल्ली सरकार के अच्छे काम को रोकने की हो रही है कोशिश, हम ईमानदार लोग हैं, हमने कहीं नहीं किया है कुछ गलत, केंद्र सरकार जितना CBI का दुरुपयोग करना चाहें कर लें उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला
RELATED ARTICLES