मरुधरा में पंचायत का ‘दंगल’, चुनावी वादों के बीच आज थमेगा पहले दौर के मतदान का चुनाव प्रचार: राजस्थान के 6 जिलों में पंचायत चुनाव का ‘दंगल’, पहले दौर के मतदान के लिए आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार, ऐसे में हर उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए प्रचार में झौंकी ताकत, घर घर जनसंपर्क के साथ हो रहीं छोटी छोटी बैठकें, हर तरह से मतदाताओं को लुभाने का किया जा रहा प्रयास, पंचायत चुनाव में कुल 5826 उम्मीदवार हैं मैदान में, पंचायत चुनाव प्रक्रिया में 6 जिलों में कुल 77 लाख 94 हजार 3 सौ मतदाता हैं पंजीकृत, इनमें 41 लाख 23 हजार 30 पुरुष, 36 लाख 71 हजार 246 महिलाएं व 24 अन्य मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल, भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर एवं सिरोही में हो रहे हैं पंचायत चुनाव, पहले चरण के लिए 26 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा मतदान, 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर प्रातः 9 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव होगा 7 सितंबर
RELATED ARTICLES