मारवाड़ में गरजे पायलट- ‘किस बात का आशीर्वाद मांग रही है बीजेपी, पंचायत चुनाव जीतेगी कांग्रेस’: पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट के मारवाड़ दौरे का दूसरा दिन, पायलट ने आज सुबह कांग्रेस नेता श्याम खीचड़ की माताजी के निधन पर जताया शोक, मीडिया से बातचीत में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर साधा निशाना- ‘किस बात का आशीर्वाद मांग रही है बीजेपी, समझ से है परे, कोरोना के दौरान हालात बने उसका आशीर्वाद या पेट्रोल और डीजल 100 रुपए के पार गया इस बात का आशीर्वाद, प्रचार से भ्रमित करने की साजिश है ये यात्रा’, किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर बरसे पायलट- ‘जिद पर अड़ी है मोदी सरकार, लोकतंत्र में जिद के लिए नहीं है स्थान, केन्द्र सरकार के रवैये से देश में किसान, नौजवान हैं पीड़ित, किसान 9 महीने से सड़क पर, उनको आप धमकाएंगे, लेकिन न्याय की बात नहीं करेंगे, देश में गिर रहा है भाजपा का ग्राफ, पूर्ण बहुमत के बावजूद हर वर्ग पीड़ित’, पंचायत चुनाव को लेकर पायलट का दावा- ‘सभी जिलों में पंचायत चुनाव में जीतेगी कांग्रेस’, किसानों को जहां भी हुआ है नुकसान हमारी सरकार उनकी करेगी मदद’, मारवाड़ दौरे के दौरान पायलट का जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत

मारवाड़ में गरजे पायलट- 'किस बात का आशीर्वाद मांग रही है बीजेपी
मारवाड़ में गरजे पायलट- 'किस बात का आशीर्वाद मांग रही है बीजेपी
Google search engine