पंचायत चुनाव परिणाम 2021: शुरूआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त, RLP दे रही है कांटे की टक्कर: राजस्थान के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए तीन चरणों के चुनाव 9 बजे शुरू हुई मतगणना के नतीजे आने हुए शुरू, जोधपुर के बावड़ी पंचायत समिति का परिणाम आया सामने, वार्ड न 1 से RLP प्रत्याशी झमु देवी नैण हुई विजयी, तो जयपुर में खुला कांग्रेस का खाता, झोटवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड न 5 से मीरा कुमारी ने की जीत दर्ज तो वार्ड न 6 से नंदकिशोर ने की जीत दर्ज, तो दौसा पंचायत समिति की सिकराय में वार्ड न 1 से भाजपा की सुमनदेवी, वार्ड न 3 निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डी जौपाड़ा हुई विजयी, तो वार्ड न 5 से कांग्रेस की इंद्रा जोशी और वार्ड न 7 से कांग्रेस की बीना महावर ने की जीत दर्ज, वार्ड न 9 से भाजपा के रामनरी ने की जीत दर्ज

पंचायत चुनाव परिणाम 2021
पंचायत चुनाव परिणाम 2021

Leave a Reply