पंचायत चुनाव में लहराता दिख रहा कांग्रेस का परचम, सत्ता पक्ष की ओर मतदाताओं का रुझान: 6 जिलों में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी, रुझानों में 6 में से 1 जिला परिषद में कांग्रेस का बनता दिख रहा बोर्ड, 1564 पंचायत समितियों में 64 पंचायत समितियों के रुझान, 33 में कांग्रेस, 12 पर बीजेपी की बढ़त, अन्य पर बराबर का मुकाबल, जयपुर में रुझानों में कांग्रेस को बढ़त, विराटनगर में जारी 8 परिणामों में 7 पर कांग्रेस की जीत, विराटनगर से पायलट कैंप के इंद्राज गुर्जर हैं विधायक, आमेर में बीजेपी के प्रत्याशियों ने बनाई बढ़त, 2 सीटों पर दर्ज की जीत, लाज बचाते दिख रहे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, जोधपुर में भी कांग्रेस आगे, बीजेपी भी दे रही है टक्कर, जोधपुर में कांग्रेस29, बीजेपी 25 और RLP ने 7 प्रत्याशियों दर्ज की जीत, RLP भी जोरदार उपस्थित दर्ज करवाने की तैयारी में, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर और सिरोही में भी कांग्रेस का पलड़ा भारी

पंचायत चुनाव में लहराता दिख रहा कांग्रेस का परचम
पंचायत चुनाव में लहराता दिख रहा कांग्रेस का परचम

Leave a Reply