Politalks.News/Gujarat. बिहार चुनाव में पार्टी को मिली सफलता के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसल्मीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अन्य राज्यों में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ओवैसी ने अब उत्तरप्रदेश, बंगाल, राजस्थान और गुजरात में पार्टी को फैलाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अहमदाबाद में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी एआईएमआईएम के डेब्यू की औपचारिक घोषणा कर दी है. एआईएमआईएम ने गुजरात की भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के साथ गठबंधन किया है. गुजरात में हुए इस गठबंधन का असर आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में देखने को मिल सकता है.
AIMIM और BTP का यह गठबंधन आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करेगा. साथ ही, ओवैसी ने गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे साबिर काबलीवाला को अपना प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. लेकिन अब इस गठबंधन के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है और पार्टी के नेताओं ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है. कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने एआईएमआईएम पर आरोप लगते हुए कहा कि यह भाजपा के इशारे पर गुजरात में आए हैं.
यह भी पढ़ें: मोदी के सामने लगे जय श्रीराम के नारों से भड़की बनर्जी, कहा- सरकारी कार्यक्रम की होनी चाहिए डिग्निटी
AIMIM के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष साबिर कबालीवाला ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने मुस्लिम, दलित, आदिवासी, गरीब और पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इसके चलते लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. भाजपा के अलावा कांग्रेस पार्टी भी सत्ता में रहने के बावजूद कमजोर वर्गों के उत्थान में असफल रही. इतना ही नहीं, कांग्रेस तो विपक्ष में रहकर लोगों के मुद्दें तक उठाने में विफल रही है. इसलिए मौजूदा स्थिति को देखते हुए गुजरात के लोगों को एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है.
साबिर कबालीवाला ने आगे कहा कि हमारी पार्टी आगामी अहमदाबाद नगर निगम चुनाव में भरूच में कम से कम 15 वार्डों में विधायक छोटे वासवा की बीटीपी पार्टी के साथ गठबंधन में सीट साझा करने के आधार पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही पार्टी के प्रमुख ओवैसी की अहमदाबाद और भरूच में रैलियां करने की भी संभावना है.
आपको बता दें, हाल ही में राजस्थान में बीटीपी द्वारा गहलोत सरकार से सर्मथन वापस लेने के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बीटीपी के पक्ष में बयान देते हुए बीटीपी के साथ गठबंधन के संकेत दे दिए थे. ऐसे में अब गुजरात में हुए AIMIM और BTP के बीच गठबंधन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में राजस्थान में भी BTP और ओवैसी का यह गठबंधन बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ीं कर सकता है.