गांधी और नेहरू से ज्यादा लोकप्रियता होने के कारण कांग्रेस ने करवा दी नेताजी की हत्या- साक्षी महाराज: हाल ही में असद्दुदीन ओवैसी को बीजेपी का सहयोगी और मित्र बताने वाले बीजेपी सांसद ने फिर दिया बड़ा बयान, एक सावर्जनिक रैली के दौरान कांग्रेस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए साक्षी महाराज ने कहा- “मेरा आरोप है कि कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस की हत्या करवा दी, न तो महात्मा गांधी और न ही पंडित नेहरू उनकी लोकप्रियता के सामने टिक सके,” साक्षी महाराज ने यह बयान शनिवार को सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर हुई एक सार्वजनिक रैली में दिया

Sakshi Maharaj Netaji Subh
Sakshi Maharaj Netaji Subh
Google search engine