ओवैसी ने साधा योगी सरकार पर निशाना- उत्तरप्रदेश में रूल ऑफ लॉ के बजाय चल रहा है रूल बाई गन: अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते उत्तरप्रदेश में तेज हुई सियासी बयानबाजी, आज मुरादाबाद और संभल दौरे पर रहे AIMIM प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने योगी सरकार पर साधा जमकर निशाना, ओवैसी ने कहा- ‘यूपी में जेलों के अंदर हो रही है लोगों की हत्याएं, ऐसा लगता है कि प्रदेश में रूल ऑफ लॉ के बजाय चल रहा है रूल बाई गन, कोविड में जनता की हालत हो गई यतीमों जैसी, युवा हैं बेरोजगार और किसान हैं परेशान, 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी सरकार की नाकामी बनेगी सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा,’ इसके साथ ही हाल में यूपी में आतंकी गतिविधियों में हुई गिरफ्तारी पर ओवैसी बोले- जब कोर्ट इन लोगों को बेसकूर कहेगी तो आरोप लगाने वाले मांगेंगे माफी

img 20210715 wa0254
img 20210715 wa0254

Leave a Reply