‘महामारी पर राजनीति कर रहा विपक्ष, राहुल गांधी एक ट्विटर ट्रोलर फैलाते हैं भ्रम’- संबित: ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामले पर केन्द्र सरकार के जवाब पर राजनीति तेज, विपक्ष के आरोपों की बौछार के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई, कहा- महामारी पर राजनीति कर रहा है विपक्ष, विपक्ष में संवेदनशीलता की कमी, राहुल गांधी ने ट्विटर ट्रोलर का किया काम, ट्विटर पर भ्रम फैला रहे हैं राहुल गांधी, पीएम की बैठक में क्यों नहीं आई कांग्रेस, केन्द्र डाटा तैयार नहीं करता, राज्य करते हैं डाटा तैयार, किसी भी राज्य ने नहीं भेजा मौत का आंकड़ा, किसी भी राज्य सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत की बात नहीं की स्वीकार, केजरीवाल और राहुल गांधी हाइकोर्ट में कुछ कहते हैं और टीवी पर कुछ, ऑक्सीजन पर कांग्रेस और आप ने की राजनीति, आप ने हाईकोर्ट में कहा- ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई, झूठ का सहारा लेकर राजनीति कर रहे राउत’

'राहुल गांधी एक ट्विटर ट्रोलर फैलाते हैं भ्रम'- संबित(bjp @ Twitter)
'राहुल गांधी एक ट्विटर ट्रोलर फैलाते हैं भ्रम'- संबित(bjp @ Twitter)

Leave a Reply