भागवत का बयान- ‘CAA से किसी मुसलमान को दिक्कत नहीं, भारत अल्पसंख्यकों की कर रहा देखभाल’: CAA और NRC का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- ‘राजनीतिक लाभ के लिए इसे दिया जा रहा साम्प्रदायिक रूप, इससे किसी को नहीं है दिक्कत’, सभी भारतीय का DNA एक वाले बयान के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- ‘सीएए से किसी मुसलमान को नहीं होगी कोई दिक्कत, सीएए और एनआरसी का हिंदू-मुस्लिम विभाजन से नहीं है कोई लेना-देना, भारत लंबे समय से अपनी अल्पसंख्यक आबादी की कर रहा है देखभाल, जबकि पाकिस्तान ऐसा करने में रहा है विफल, सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिन की यात्रा पर पहुंचे हैं गुवाहाटी, भागवत ने नानी गोपाल महंत द्वारा लिखी “नानी गोपाल महंत पर नागरिकता बहस: असम और इतिहास की राजनीति” नामक पुस्तक का किया विमोचन, साथ ही असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों से आए संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ की बैठकें

'CAA से किसी मुसलमान को दिक्कत नहीं(ANI)
'CAA से किसी मुसलमान को दिक्कत नहीं(ANI)

Leave a Reply