लॉक डाउन के दौरान बच्चों को पढ़ाई के लिए ऑनलाइन कंटेंट, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के स्वाध्याय के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध करवाया गया है, शालादर्पन पोर्टल के होम पेज पर स्क्रॉलिंग मेसेज और प्रेस रिलीज टैब पर विभिन्न ऑनलाइन कंटेंट स्रोत और उनको एक्सेस करने के लिंक उपलब्ध करवाये गए है, समस्त शिक्षकों से निवेदन है की सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों तक ये लिंक्स पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि घर पर रहकर भी विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार पढ़ाई व अभ्यास जारी रख सकें

Bwjrg1 L 400x400
Bwjrg1 L 400x400
Google search engine