एक दिन RSS का झंडा बनेगा देश का राष्ट्रीय ध्वज, इसमें नहीं है कोई शक- बीजेपी नेता का बड़ा बयान: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा दिया बड़ा बयान, सोमवार को केएस ईश्वरप्पा ने दावा करते हुए किया नया विवाद खड़ा, केएस ईश्वरप्पा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘भगवा के प्रति सम्मान की शुरुआत न तो कल से हुई है और न ही आज, हजारों साल से किया जाता रहा है इसका सम्मान, भगवा झंडा है त्याग की निशानी, आरएसएस का झंडा किसी दिन राष्ट्रीय ध्वज बनेगा इसमें नहीं है कोई शक, बलिदान की भावना को लाने के लिए RSS भगवा ध्वज को सामने रखकर करता है पूजा, संविधान के अनुसार तिरंगा राष्ट्र ध्वज है और तिरंगे को जो सम्मान देना चाहिए वह हम देते हैं,’ इससे पहले भी ईश्वरप्पा दे चुके हैं विवादित बयान, फरवरी में विवादित बयान देते हुए ईश्वरप्पा ने कहा था कि- ‘एक दिन लाल किले पर भगवा झंडा फहराया जाएगा, हम हर जगह फहराएंगे भगवा झंडा, आज नहीं तो कल भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र’

बीजेपी नेता का बड़ा बयान
बीजेपी नेता का बड़ा बयान

Leave a Reply