चुनाव जीतने के बाद बड़े नेता बन जाते हैं ‘लाटसाहब’, लोकसभा-विधानसभा लड़ने से इन्हें लगता है डर- भरत सिंह: कांग्रेस ने राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार किए घोषित लेकिन पार्टी में बगावती सुर नहीं ले रहे थमने का नाम, अक्सर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर किया कटाक्ष, कहा- समाचार पत्रों में छपी खबर से जानकारी प्राप्त हुई कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य सभा चुनाव हेतु तीनों प्रत्याक्षी कर दिए हैं घोषित, लेकिन यह तीनो प्रत्याक्षी प्रदेश से बाहर के हैं, वहीं कांग्रेस के तीनो नाम वरिष्ठ नेताओं के है जिसका लाभ राज्य सभा में पार्टी को अवश्य ही मिलेगा, लेकिन यह भी सच्चाई है कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ने की अब बड़े नेता नहीं दिखाते हिम्मत, वरिष्ठ नेता राज्य सभा के माध्यम से ही रहना चाहते हैं जिन्दा, मेरी पीडा है कि यह नेता चुनाव जीतने के बाद बन जाते हैं “लाट साहब”, विधायकों व कार्यकर्ता से मिलने का नहीं होता इनके पास समय, हाडोती की यह कहावत सही है कि ‘बड़े घर बेटी दी है, अब मिलबा का सांसा’

कुंदनपुर का कटाक्ष
कुंदनपुर का कटाक्ष

Leave a Reply