एक बार फिर शील धाबाई बनीं ग्रेटर जयपुर नगर निगम की कार्यवाहक मेयर, डीएलबी ने किए आदेश जारी: राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी कलह के बीच शहरी सरकार से आई बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट का स्टे हटने के साथ ही गिरी जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर पर गाज, राज्य सरकार ने वार्ड 87 से पार्षद डॉ.सौम्या गुर्जर को मेयर पद से किया बर्खास्त, न्यायिक जांच में दोषी मानते हुए सरकार ने निकाले आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने 3 दिन पहले राज्य सरकार को किया था फ्री हैंड, न्यायिक जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए किया था स्वतंत्र, ऐसे में अब एक बार फिर चमकी बीजेपी नेता शील धाबाई की किस्मत, दूसरी बार बनीं ग्रेटर जयपुर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर, राज्य सरकार ने जारी किए आदेश, हालांकि 6 महीने के भीतर महापौर पद के लिए कराने होंगे चुनाव, नगरपालिका अधिनियम के तहत महापौर को हटाने के बाद 6 महीने में चुनाव कराना है जरूरी, इससे पहले जयपुर नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं धाबाई

img 20220927 205105
img 20220927 205105
Google search engine