हाई वोल्टेज ड्रामे के लिए धारीवाल, जोशी और राठौड़ जिम्मेदार, कांग्रेस ने जारी किया कारण बताओ नोटिस: नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीते रविवार कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, सीएम आवास पर होने वाली बैठक का गहलोत समर्थक विधायकों ने किया बायकॉट और मंत्री शांति धारीवाल के घर से सीधे स्पीकर सीपी जोशी को जाकर लगभग 76 विधायकों ने सौंप दिए इस्तीफे, पुरे प्रकरण से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आप को रखा दूर, और यही कहते रहे मेरा नहीं इस प्रकरण से कोई लेना देना, ऐसे में पर्यवेक्षक बनकर आये अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को सौंपी अपनी रिपोर्ट, लगभग 11 से ज्यादा पेज की रिपोर्ट में सीएम गहलोत को दी गई क्लीन चिट, वहीं मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी, RTDC चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की की गई अनुशंषा, इसी क्रम में अब तीनों कांग्रेस दिग्गजों को पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, दोषी पाए जाने पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही, हालांकि तीनों हैं सीएम गहलोत के बेहद करीबी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा गहलोत कैसे बचाएंगे अपने खास सिपहसालरों को?
RELATED ARTICLES