कांग्रेस विधायक के बेटे की करतूत पर बीजेपी नेता गोठवाल ने प्रियंका को रेल टिकट भेजकर बुलाया जयपुर: भाजपा के प्रदेश मंत्री और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को ट्रेन का टिकट भेजकर दिया निमंत्रण, हाल ही में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक के बेटे सहित पांच लोगों के खिलाफ नाबालिग से गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना का संज्ञान लेने के लिए बुलाया जयपुर, जितेंद्र गोठवाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि- राजस्थान में कांग्रेस विधायक के बेटे ने किया है एक नाबालिग से बलात्कार, नाबालिग लड़की आपके विधायक के बाहुबल के आगे लड़ नहीं पा रही, प्रियंका गांधी जी आपके लिए रेल की टिकट भेज रहा हूं, तुरंत जयपुर आइए, क्योंकि राजस्थान में भी लड़कियां हैं, जो लड़ नहीं पा रही हैं,’ गोठवाल ने प्रियंका को टैग करते हुए दिल्ली से जयपुर का रेलवे टिकट भी टि्वटर हैंडल पर किया है साझा, प्रियंका गांधी के नाम पर बुक कराया गया ये कन्फर्म बुकिंग टिकट है आज यानी 28 मार्च की