‘जिस दिन दाव बैठ जाएगा, उस दिन गाड़ी पलट जाएगी’- कटारिया, भाजपा के दिग्गज नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया का बड़ा बयान, गहलोत सरकार के जल्द से जल्द गिरने के एक बार फिर दिए संकेत, कहा-मैं बार-बार कह रहा हूं इस सरकार के लिए यह आपस में ही इतने लड़ रहे हैं आज नही तो कल जाएंगे,यह तो दांव चूक गया अबकी बार,दोनों होटलो में गए थे पर दांव बराबर बैठा नहीं,जिस दिन दाव बैठ जाएगा था,उस दिन गाड़ी पलट जाएगी’ गौरतलब है कि पहले भी एक सभा में कटारिया ने 6 महीने में सरकार गिरने का दावा किया था

Gehlot And Kataria
Gehlot And Kataria
Google search engine