मंत्री अशोक चांदना का धमकाने वाला कथित ऑडियो हुआ जबरदस्त वायरल, नेशनल ट्रेंड में न02 पर रहा

राजूलाल गुर्जर ने नैनवां पंचायत समिति के वार्ड पांच से कांग्रेस का टिकट मांगा था, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है, नाराज मंत्री ने फोन पर किया बुरी तरह जलील, कथित वायरल ऑडियो नेशनल ट्रेंड कर गया

Img 20201122 Wa0129
Img 20201122 Wa0129

Politalks.News/Rajasthan/AshokChandna. गहलोत सरकार में खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना का कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को फोन पर धमकाने का एक विवादास्पद ऑडियो वायरल होने के बाद शनिवार को ये प्रकरण राज्य ही नहीं बल्कि देशभर में नेशनल ट्रेंड कर गया. इस प्रकरण को लेकर देश भर में हो रही चर्चा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक समय यह प्रकरण ट्विटर प्लेटफॉर्म पर हो रहे नेशनल ट्रेंडिंग पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था.

मंत्री अशोक चांदना का नैनवां पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड नम्बर पांच से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे राजूलाल गुर्जर को धमकाने का ऑडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ. बता दें, राजूलाल गुर्जर ने नैनवां पंचायत समिति के वार्ड पांच से कांग्रेस का टिकट मांगा था, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है.

‘अब अगर तू चुनाव नहीं लड़ा तो तू अपने बाप की औलाद नहीं’

वायरल ऑडियाे में कांग्रेस कार्यकर्ता राजू गुर्जर को अशाेक चांदना धमकी दे रहे हैं कि, “तेरे लिए इतनी बार लड़ाई लड़ी, आज तू तेरी औकात बता रहा है, ध्यान रख लेना. अब तो तू चुनाव लड़, तेरी ऐसी की… तेरे को मिट्टी में से उठाया, तेरे को पंचायत समिति के ठेके दिलाने के चक्कर में इतनी लड़ाइयां लड़ी… अब अगर तू चुनाव नहीं लड़ा ना तो तू तेरे बाप की औलाद नहीं होगा! तू दो कौड़ी का आदमी मेरे सामने ऊंची आवाज में बात कर रहा है…..

(पॉलिटॉक्स न्यूज़ ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है)

यह भी पढ़ें: प्रदेश के इन 8 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक घरों में रहेंगे लोग, मास्क नहीं लगाने पर 500₹ जुर्माना

यूजर्स ने की मंत्री अशोक चांदना के इस्तीफे की मांग

मंत्री अशोक चांदना के कथित ऑडियो के सामने आने के बाद शनिवार को ट्विटर यूज़र्स का गुस्सा फूट पड़ा. मंत्री के ऑडियो के आधार पर उनकी भाषा को अशोभनीय और अमर्यादित करार दिया जा रहा है. ट्विटर पर शनिवार को दिनभर हैश टैग #अशोकचांदनाइस्तीफादो ट्रेंड करता रहा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुरू हुआ मंत्री विरोधी अभियान आज रविवार को भी जारी है. यही हैश टैग कल 21 हज़ार ट्वीट्स के साथ दूसरे नंबर पर नेशनल ट्रेंड कर रहा था.

कथित ऑडियो पंचायत चुनाव के लिए टिकट वितरण के दौरान 7-8 नवंबर का बताया जा रहा है. इधर, राजू गुर्जर ने कहा- मंत्रीजी ने मुझे धमकाया, जातिसूचक शब्द कहे, 17 साल से मैं कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं, जिसका मुझे ये सिला दिया गया.

मंत्री चांदना ने बीजेपी का षडयंत्र बताया

वहीं इस विवादास्पद ऑडियो के बारे मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि ऐसा ऑडियो मेरे पास भी आया था, पर मेरी किसी से ऐसी कोई बात ही नहीं हुई है. चुनाव में लाभ लेने के लिए यह भाजपा का षड्यंत्र है.

बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग

वहीं प्रदेश भाजपा ने ने खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना के कथित ऑडियो वायरल मामले की जांच की मांग की है. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा है कि लोकतंत्र में इस तरह के शब्दों का कोई स्थान नहीं है. कथित वायरल ऑडियो की जांच होनी चाहिये और यदि जांच में मंत्री असंवैधानिक व्यवहार करता पाया जाए तो नैतिकता के आधार पर उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिये.

Leave a Reply