चौटाला को मिली 4 साल की सजा तो बोले अभय- वह हैं बहुत हिम्मत और हौसले वाले व्यक्ति, जाएंगे हाईकोर्ट: आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, वहीं चौटाला की 4 सम्पत्तियों को जब्त करने के दिए आदेश, वहीं कोर्ट के इस फैसले से नाखुश नजर आए चौटाला के बेटे अभय सिंह चौटाला, कहा- ‘कोर्ट ने जो फैसला दिया है, हम अपने वकीलों से राय लेंगे और आगे हाईकोर्ट में जाकर करेंगे अपील, हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट में मिलेगा हमें न्याय, अगले 2 दिनों में हम सारी क़ानूनी प्रतिक्रिया लेकर हाई कोर्ट में अपील करेंगे, मैंने कोर्ट का फैसला आने के तुरतं बाद की है उनसे मुलाकात, चौटाला साहब बहुत हिम्मत और हौसले वाले व्यक्ति हैं, उन्होंने ज़िन्दगी में देखे हैं बहुत उतार चढ़ाव,’ बता दें कि, साल 2008 में ओम प्रकाश चौटाला और 53 अन्य पर साल 1999 से साल 2000 तक राज्य में 3,206 जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में लगाए गए थे घोटाले के आरोप

चौटाला की सजा पर बोले अभय
चौटाला की सजा पर बोले अभय

Leave a Reply