आय से अधिक सम्पत्ति मामले में चौटाला को लगा झटका, हुई 4 साल की सजा, जब्त की जाएगी चार संपत्तियां: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से जुड़ी बड़ी खबर, आय से अधिक संपत्ति मामले में कोर्ट ने दिया चौटाला को झटका, मामले में राउज एवेन्यू जिला न्यायालय ने ओम प्रकाश चौटाला को सुनाई 4 साल की सजा, इसके साथ ही कोर्ट ने पूर्व सीएम की 4 सम्पत्तियों को कर लिया है जब्त, कोर्ट के फैसले के मुताबिक हैली रोड, गुरुग्राम जन प्रतिनिधि, पंचकुला और असोला स्थित ओपी चौटाला की संपत्तियां की जाएंगी जब्त, यहीं नहीं कोर्ट ने चौटाला पर लगाया है 50 लाख रूपये का जुर्माना भी, इसके अलावा अदालत ने 5 लाख रुपये केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को देने के लिए भी कहा है, अगर वो यह जुर्माना नहीं देते हैं उन्हें 6 महीने और सजा काटनी होगी, आपको बता दें कि, साल 2008 में ओम प्रकाश चौटाला और 53 अन्य पर साल 1999 से साल 2000 तक राज्य में 3,206 जूनियर बेसिक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में लगाए गए थे घोटाले के आरोप, कोर्ट ने 19 मई को इस मामले में रख लिया था फैसला सुरक्षित

चौटाला को लगा झटका
चौटाला को लगा झटका

Leave a Reply