अधिकारी कभी नहीं होते किसी सरकार के, विपक्ष से हाथ मिलाकर खोद रहे होते हैं कब्र सरकार की- गुर्जर: प्रदेश की गहलोत सरकार में लगातार मंत्रियों और सत्ताधारी विधायकों के निशाने पर रही नौकरशाही, वहीं आज AICC सचिव और उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी धीरज गुर्जर ने भी नौकरशाही को लिया आड़े हाथ, धीरज गुर्जर ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘अधिकारी कभी नहीं होते किसी सरकार के, वह होते हैं सत्ता के और खुद के, जब अपनी कुर्सी को बचाए रखने के लिए वह मिला लेते हैं विपक्षी दलों से हाथ, तब वह खोद रहे होते हैं सरकार की कब्र, समय पर इनकी पहचान ना करने से किसी भी सरकार को भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम,’ यही नहीं आगे सरकार को सलाह देते हुए गुर्जर ने लिखा- ‘सरकार को होनी चाहिए ऐसे नौकरशाहों की पहचान, जो कुर्सी के लिए बैठे हैं विपक्षी दलों से हाथ मिलाकर,’ धीरज गुर्जर ने आगे सरकार को चेताया भी, कहा- ‘समय पर अगर ऐसे अधिकारियों की पहचान नहीं की गई तो सरकार को भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम,’ इनसे पहले विधायक गणेश घोघरा, रामलाल मीणा, दिव्या मदेरणा, गिर्राज मलिंगा हों या फिर मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा, नौकरशाही पर उठाते रहे हैं सवाल

img 20220525 170232
img 20220525 170232

Leave a Reply