राज्यसभा में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर संयम लोढ़ा ने दिए प्रियंका, कुमार और कन्हैया के नामों के संकेत: आगामी 10 जून को होने वाले राजस्यभा चुनाव को लेकर तेज हुआ सियासी घमासान, राजस्थान की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का कभी भी हो सकता है एलान, कांग्रेस ने 3 सीटों पर जबकि बीजेपी ने 2 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का किया एलान, प्रत्याशियों के नामों को लेकर लग रहे कयासों के बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा ने दिए बड़े संकेत, कांग्रेस से राज्यसभा के तीन नामों को लेकर दिए बड़े संकेत, हालांकि लोढ़ा ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को दी है सलाह, ट्वीट कर कहा- ‘शासकीय नीतियों को जन अपेक्षाओ के अनुरूप बनाने के लिये केन्द्र की सत्ता को बाध्य करने हेतु, राज्यसभा के आगामी चुनाव में प्रियंका गांधी जी, कुमार विश्वास जी एवं कन्हैया कुमार जी को राज्यसभा मे अवसर दिये जाने पर किया जाना चाहिए विचार,’ लोढ़ा को माना जाता है सीएम गहलोत के काफी करीबी, ऐसे में लोढ़ा के ट्वीट के निकाले का रहे मायने

img 20220525 wa0180
img 20220525 wa0180

Leave a Reply