सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने एनवी रमन्ना, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस एनवी रमन्ना बने देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में जस्टिस रमन्ना को मुख्य न्यायाधीश पद की दिलाई शपथ, चीफ जस्टिस एसए बोबड़े के 23 अप्रैल को हुए थे सेवानिवृत्त, शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी रहे मौजूद रहे, सीजेआई रमन्ना ने ईश्वर को साक्षी मानकर अंग्रेजी में ली पद की शपथ, सीजेआई एनवी रमन्ना का जन्म अगस्त 1957 में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नवरम गांव में एक किसान परिवार में हुआ, सीजेआई एनवी रमन्ना का पूरा नाम है नथालपति वेंकट रमन्ना, उन्होंने साइंस और लॉ में किया ग्रेजुएशन, उसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल और सुप्रीम कोर्ट में शुरू की कानून की प्रैक्टिस, 27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में स्थायी जज के तौर पर हुई उनकी नियुक्ति, साल 2013 में 13 मार्च से 20 मई तक आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ़ जस्टिस रहे, 2 सितंबर 2013 में दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का संभाला पद, जस्टिस एनवी रमन्ना पिछले साल जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की बहाली का फैसला देने के बाद आए चर्चा में, CJI दफ्तर को RTI के तहत लाने का फैसला देने वाली बेंच के भी वे सदस्य रह चुके हैं रमन्ना, सीजेआई एनवी रमन्ना का कार्यकाल 26 अगस्त 2022 को हो जाएगा खत्म

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने एनवी रमन्ना
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने एनवी रमन्ना
Google search engine