अब यति नरसिंहानंद गिरी को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली गर्दन काटने की धमकी, पुलिस से मांगी सुरक्षा: देश भर में अपने बयानों और विवादित टिप्पणी से सुर्खियों में रहने वाले यति नरसिंहानंद गिरी को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देने वाले शख्स ने फोन कर नरसिंहानंद गिरी की गर्दन काटने की कही है बात, इस मामले में यति नरसिंहानंद ने थाने में दर्ज कराई है रिपोर्ट, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के महंत हैं यति नरसिंहानंद, यह पहली बार नहीं है जब नरसिंहानंद को धमकी दी गई, इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है यति नरसिंहानंद गिरी को, हालांकि, धमकी मामले में यति नरसिंहानंद ने थाना मसूरी में चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आई फोन कॉल के आधार पर दर्ज कराई है रिपोर्ट, इसके साथ ही यति नरसिंहानंद ने पुलिस से मांगी है सुरक्षा भी, यति नरसिंहानंद के मुताबिक, गुरुवार को करीब तीन बजे चार अलग-अलग नंबरों से आया उनके पास फोन, कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बताया सहयोगी और चार दिनों के अंदर गर्दन काटने की दी है धमकी
RELATED ARTICLES