राजस्थान विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर बयानबाजी हुई तेज: अब केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- गहलोत सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों और जनमत से खिलवाड़ कर रही यह किसी से नहीं है छिपा, पर अब पार्टी के ही वरिष्ठ विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय की आम जनता के सामने स्वीकारोक्ति से हो गया है साफ, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को अपने पद पर बने रहने का नहीं है कोई अधिकार, गहलोत सरकार द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त़ कर विधानसभा में हासिल किया गया विश्वास मत वास्तव में था जनता से किया गया छल, इसी प्रकार राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत भी है संदेहास्पद, जहां गहलोत जी ने एक तरफ बाड़ेबंदी की कहानी चलाई वहीं दूसरी तरफ खरीद फरोख्त का चक्रव्यूह भी रचा, और जनता को गुमराह कर अपने छल से ध्यान हटाने के लिए भाजपा पर किए लगातार प्रहार, लेकिन अब खुद ही इस षड्यंत्र के सारे रहस्य आ रहे हैं बाहर, अशोक जी, जनता सब देख रही है!

Img 20201128 173809
Img 20201128 173809
Google search engine