‘बिटवा तेजस्वी पर लगाए आरोप तो भड़कीं मां राबड़ी देवी ने नीतिष्वा को लिया आड़े हाथ’: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा- नीतीश कुमार अब कुतर्कों के बन गए हैं योद्धा, कह रहे हैं तेजस्वी को बनाया उपमुख्यमंत्री, अरे इनमें लोकलाज ही नहीं बची है, जरा बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बनाई के कौनसा अहसान किए नीतीश कुमार? अरे शुक्रगुज़ार होना चाहिए आपको लालू जी का, जो आपको प्रदान किए राजनीतिक जीवनदान

Rabri Devi 710x400xt
Rabri Devi 710x400xt
Google search engine