अब कृषि मंत्री और ब्यूरोक्रेसी में हुआ टकराव, कटारिया ने सीएम गहलोत से की IAS दिनेश कुमार की शिकायत

img 20230110 234152
img 20230110 234152

राजस्थान में मंत्री और आईएएस अफसरों के बीच बढ़ता विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, ताजा मामला कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और उनके विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार के बीच का आया सामने, विवाद इतना बढ़ गया कि कटारिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर दिनेश कुमार को विभाग से हटाने की कर डाली है मांग, जहां मंत्री कटारिया प्रमुख सचिव दिनेश कुमार के रवैये से हैं खफा, तो वहीं दिनेश कुमार ने भी कटारिया की बात माननी कर दी है बंद, सूत्रों के मुताबिक कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने प्रमुख सचिव दिनेश कुमार के कामकाज के प्रति नाराजगी की है व्यक्त, बताया जा रहा है कि जल्द आने वाले कृषि बजट को तैयार करने, कटारिया के सुझावों को शामिल नहीं करने और पूछे गए सवालों का जवाब नहीं देने से नाराज हैं मंत्री कटारिया, कटारिया ने सीएम गहलोत को मौखिक और पत्र लिख कर अपनी नाराजगी कर दी है व्यक्त, ऐसे में अगली तबादला सूची में दिनेश कुमार का नाम आना माना जा रहा है तय, राजस्थान भंडारण निगम का भी चार्ज है दिनेश कुमार के पास, ऐसे में वहां से संबंधित कई मामलों को लेकर भी दोनों के बीच टकराव आया है सामने, ऐसे में चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत के सामने मंत्रियों और ब्यूरोक्रेसी में सामंजस्य बैठाना साबित हो रहा है बड़ी चुनौती, इससे पहले भी कई बार आईएएस अफसरों का तबादला कर किया जाता रहा है मामला शांत, लेकिन फिर कोई नया विवाद आ जाता है सामने, गहलोत सरकार के पिछले चार साल के कार्यकाल में 17-18 बार मंत्रियों और आईएएस अफसरों के बीच टकराव आ चुका है सामने, जानकारों की मानें तो इससे पहले किसी भी सरकार में इतनी बड़ी संख्या में ऐसे मामले नहीं आए हैं सामने

Leave a Reply