राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी में हुए भट्टी कांड की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई, भट्टी कांड के बाद अब सवाई माधोपुर के बौंली में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला आया सामने, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से है प्रश्न, आप राजस्थान में हो रहे महिला दुष्कर्म और हिंसा को गंभीरता से क्यों नहीं लेते? क्या आपके लिए राजस्थान केवल है भ्रमण का स्थल, पुलिस ने जिस तरह मृतक बालिका के पिता के साथ किया है क्रूरता का व्यवहार, वह है अशोभनीय, आप आरोपी को पकड़कर खुद को देते हैं शाबाशी, लेकिन समस्या है प्रदेश की बालिकाओं की सुरक्षा की, प्रतिदिन ऐसी वीभत्स घटनायें होने के बाद भी महिला सुरक्षा के विषय पर अब तक आपकी सरकार गंभीर क्यों नहीं हुई?