अब गुजरात में 25 साल तक नहीं बनेगी BJP की सरकार- हार्दिक ने पटेल को दी तंज भरी शुभकामना: पहली बार के विधायक भूपेंद्र भाई पटेल को मिली गुजरात की कमान, गुजरात कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष हार्दिक ने पटेल को तंज भरे लहजे में दी शुभकामना, कहा- ‘मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को देता हूं अपनी शुभकामनाएं, भाजपा ने आपके रूप में बना लिया है अपना आख़िरी मुख्यमंत्री, भाजपा ने अपनी विफलता छुपाने के लिए चुनाव से कुछ महिने पहले दी है आपको ये जिम्मेदारी, लेकिन जो कार्य आपकी पार्टी पिछले 25 सालों में नहीं कर पाई वह आप कैसे कर पाएंगे एक साल में?, हार्दिक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- ‘क्योंकि कम से कम अगले 25 वर्षों तक गुजरात की जनता अब गरीब और युवा विरोधी भाजपा को सत्ता से बाहर रखने का बना चुकी हैं मन, अब मुख्यमंत्री नहीं बल्कि सम्पूर्ण सत्ता बदलने का समय आ चुका है नजदीक’