भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री चुने जाने पर बोले नितिन, ‘मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने पर नहीं हूं नाराज’: गुजरात विधानसभा में पहले बार जीत कर आये भूपेंद्र भाई पटेल को मिली गुजरात की सत्ता, भूपेंद्र भाई पटेल बने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री, आज दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर पटेल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने रखा था भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव, इससे पहले उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को सीएम पद मिलने के लगाए जा रहे थे कयास, भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री चुने जाने पर बोले नितिन- ‘नए मुख्यमंत्री नहीं चुने जाने पर मैं नहीं हूं बिल्कुल भी नाराज़, मैं 18 साल से जन संघ से लेकर आज तक बीजेपी का कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा, कोई जगह मिले या नहीं, बो बड़ी बात नहीं है लोगों का प्रेम और सम्मान मिले वही बड़ी बात है, पार्टी ने दिया है मुझे इतना बड़ा स्थान, और इतनी बड़ी जिम्मेदारी से मुझे बड़ा बनाया है तो पार्टी और किसी को भी मेरी जरूरत होगी तो उनके लिए रहूंगा मैं हमेशा तैयार, भूपेंद्र पटेल हैं मेरे पुराने मित्र, उन्हें सीएम के रूप में शपथ लेते देखकर मुझे होगी ख़ुशी’
RELATED ARTICLES