विरोधियों पर सोलंकी का पलटवार, माकन से नहीं हुई मुलाकात तो मेल के जरिए हाईकमान तक पहुंचाई बात

वेद प्रकाश सोलंकी ने आरोप लगाने वाले नेताओं के खिलाफ ईमेल के जरिए एक रिपोर्ट राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी व अजय माकन को भेजी, साेलंकी की ओर से कुछ ऑडियाे, वीडियाे, फोटो और सीसीटीवी फुटेज भी भेजे गए हैं कांग्रेस आलाकमान काे, इसमें क्राॅस वाेटिंग कराने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों के बारे में है बहुत कुछ

सोलंकी ने खोली विरोधियों की पोल!
सोलंकी ने खोली विरोधियों की पोल!

Politalks.News/Rajasthan. जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में बहुमत के बावजूद कांग्रेस का प्रमुख नहीं बनने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. इस पूरे मामले में गहलोत गुट के निशाने पर आए पायलट गुट के चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने भी अब अपनी ढाल को मजबूत करते हुए आरोप लगाने वालों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वेद प्रकाश सोलंकी पिछले 2 दिन से दिल्ली में मौजूद हैं, लेकिन प्रदेश प्रभारी अजय माकन के दिल्ली से बाहर होने के कारण अभी सोलंकी की माकन से मुलाकात नहीं हो पाई है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोलंकी ने कांग्रेस के सह प्रभारी तरुण कुमार से मुलाकात करके अपना पक्ष रखा है. इसमें अलावा वेद प्रकाश सोलंकी ने आरोप लगाने वाले नेताओं के खिलाफ ईमेल के जरिए एक रिपोर्ट राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी व अजय माकन को भेजी है.

दिग्गजों को भेजी अपनी रिपोर्ट में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने चुनाव पर्यवेक्षक गोविंद राम मेघवाल पर क्रॉस वोटिंग करवाने और उन्हें बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि साेलंकी की ओर से कुछ ऑडियाे, वीडियाे, फोटो और सीसीटीवी फुटेज भी कांग्रेस आलाकमान काे भेजे गए हैं. इसमें क्राॅस वाेटिंग कराने वाले कांग्रेस पदाधिकारियों के बारे में बताया गया है. सोलंकी ने कहा कि पुष्कर के जगत रिसोर्ट में भाजपा के कैंप में कांग्रेस के लोग भी मौजूद थे. सोलंकी ने मांग की है कि इस मामले की जांच पार्टी को करानी चाहिए, जिससे पूरा सच सामने आ सके.

यह भी पढ़ें: जहां ‘सुई’ का था वहां काम भाजपा ने चलाई ‘तलवार’, ‘मुकाबलाहीन’ मणिपुर में क्या करेंगे ‘कर्मठ’ भूपेन्द्र?

प्रदेश प्रभारी अजय माकन सहित आलाकमान को भेजी अपनी रिपोर्ट में वेद प्रकाश सोलंकी ने पुष्कर के जगत रिसोर्ट में हुई भाजपा की बाड़ाबंदी की तस्वीरें भेजी हैं, जिनमें महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर और ब्लॉक अध्यक्ष गंगा राम मीणा के बेटे लोकेश मीणा मौजूद हैं. दरअसल, यह पुष्कर के जगत रिसोर्ट में हुई ये बाड़ाबंदी चाकसू पंचायत समिति को लेकर भाजपा ने की थी. प्रदेश प्रभारी को अपनी रिपोर्ट में वेद सोलंकी ने लिखा है कि सोनू लोधा और मुकेश मीणा, जिन्होंने क्रॉस वोटिंग की थी वो इस बाड़ाबंदी में मौजूद थे और कविता गुर्जर लोकेश मीणा के साथ मौजूद थीं.

पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा का वीडियो भी भेजा आलाकमान को
सूत्रों की मानें तो चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने चाकसू से कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा का एक वीडियो भी मकान सहित आलाकमान को मेल के जरिए भेजा है, जिसमें प्रकाश बैरवा वेद सोलंकी के प्रत्याशियों को हराने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही सोलंकी पुष्कर की होटल के बिल और कांग्रेस के नेताओं की भाजपा नेताओं से बातचीत के कॉल डिटेल भी आलाकमान को भेजे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंधे पर बैठाया था सोलंकी को न कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने
कांग्रेस के संभाग प्रभारी गोविंद मेघवाल की ओर से एक वीडियो और फोटो को लेकर आलाकमान को रिपोर्ट भेजी थी कि भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सोलंकी को कंधों पर बैठा रखा है और भाजपा जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. इसका जवाब भी वेदप्रकाश सोलंकी ने दिया है. इस फोटो पर सोलंकी ने प्रदेश प्रभारी को ईमेल करते हुए लिखा कि जिन लोगों ने उन्हें कंधे पर उठा रखा था वो कांग्रेस के नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा और चाकसू उपज मंडी के चेयरमैन हरि नारायण चौधरी हैं, लोगों ने लेकिन जानबूझकर उन्हें जिला प्रमुख के चुनाव में हार के लिए टारगेट किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आखिर पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाकर क्या सन्देश देना चाहते हैं मोदी-शाह?

जैसलमेर, भरतपुर को लेकर भी उठ रहे हैं सवाल
वहीं दूसरी पायलट समर्थक विधायकाें की ओर से बार-बार जैसलमेर और भरतपुर में हुए क्राॅस वाेटिंग के मामले काे भी उठाया जा रहा है. पूछा जा रहा है कि जैसलमेर में किसने क्रॉस वाेटिंग की, जिससे भाजपा का व्यक्ति जिला प्रमुख बन गया. जबकि भरतपुर में दाे मंत्री हाेने के बावजूद कांग्रेस का व्यक्ति जिला प्रमुख नहीं बन पाया. ऐसे में जानबूझकर सिर्फ जयपुर जिला प्रमुख वाले मामले को तूल दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में बहुमत के बावजूद हार को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने रिपोर्ट तलब की थी. जिस पर जयपुर के कांग्रेस प्रभारी गोविंद मेघवाल और चुनाव पर्यवेक्षक मुमताज मसीह ने हार के लिए वेद सोलंकी को जिम्मेदार बताते हुए आलाकमान को को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की सिफारिश की थी. वहीं जयपुर देहात महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कविता गुर्जर और चाकसू के ब्लॉक अध्यक्ष गंगा राम मीणा ने कांग्रेस के जिला प्रभारी गोविंद मेघवाल के समक्ष सोलंकी पर बड़े आरोप लगाए थे. कविता मीणा ने सोलंकी पर पैसे लेकर काम करने और टिकट बंटवारे में पैसे मांगने के आरोप लगाए थे तो वहीं गंगाराम मीणा ने साफ कहा था कि जिला परिषद के जिन 2 सदस्यों को भगा ले जाने के आरोप उन पर लगे हैं वो तो उन्हें जानते तक नहीं हैं. दोनों जिला परिषद सदस्य वेद सोलंकी के लोग हैं.

Leave a Reply